5 जी टावर बैठाने का प्रलोभन देकर ठगी, पांच गिरफ्तार।
5जी मोबाइल टावर बैठाने का प्रलोभन देकर कई व्यक्तियों से लाखों रुपयों की ठगी करने वाले पांच ठग पकड़े गए। उन पर 17 लाख रुपया ठगने का आरोप है। सुदीप विश्वास, सुजन घोष, तपन मंडल, संजय बाला और महितोष कुंडू के ठीकाना छापामार कर नोआपाड़ा थाना की पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार किया है। उन्हें जगदल, गायघाटा व वागदा थाना अंचल से पकड़ा गया। 14 दिनों की पुलिस रिमांड के आवेदन के साथ शनिवार पांचों को पुलिस ने बैरकपुर कोर्ट में पेश किया।