रहड़ा  थाना अंतर्गत नवारंड की निजी इंडस्ट्रीयल बेल्ट  की जर्जर सड़क मरम्मत करवाने की मांग पर सोमवार श्रमिकों ने सड़क अवरोध किया। अर्सा से मरम्मत के अभाव में वह मार्ग कच्ची सड़क में तब्दिल हो गई है। बारिश से सड़क पर जगह जगह कीचड़ पानी भर गया है। अवरोधकारी का आरोप है कि इस इंडस्ट्रीयल तालुक में छोटी बड़ी सौ सवा सौ कंपनियां होने पर भी सड़क बनाने की कोई पहल नहीं हुई है।

मीलन अली का आरोप है कि कीचड़ भरे सड़क पर अक्सर ट्रकें फंस जाती है। जिस कंपनी का ट्रक फंसता है, वह कंपनी जेसीबी की मदद से ट्रक को खिंच ले जाते हैं। किन्तु सड़क बनवाने के प्रति सभी उदाशिन हैं।

उद्योगपति विष्णु पकाड़िया ने आरोप लगाया कि सरकार कुछ भी नहीं कर रही है। सड़क बनाने से पहले निकासी नाला बनाने की जरुरत है। यह काम सरकार का है।