सोमवार साम आस्था से भरे चैती छठ पुजा में ब्रतियों ने दिया अस्ताचल सूर्य को पहला अर्घ्य। कार्तिक माह की छठ की तरह लोकप्रिय नहीं होने पर भी छठ घाटों पर भारी समागम देखा गया। मंगलवार प्रातः उदयाचल सूर्य को अर्ध्य देकर ब्रत का समापन होगा।

मान्यता है कि इस ब्रत में किसी भी रुप में शामिल होने वालों को पूजा का फल प्राप्त होता है। इस मान्यता के अनुसार हर कोई इसमें शामिल होना चाहता है। उसके अनुसार ही कांचरापाड़ा पूलतला छठ घाट पर बोलबम सेवा समीति की ओर से ब्रतियों में बस्त्र बांटी गई। संस्था के अध्यक्ष राजेश प्रसाद ने बताया कि प्रशासन से तालमेल रख एवं सभी वर्ग के सहयोग से सामाग्री बांटी गई।

 

उधर, कांचरापाड़ा नगर पालिका के चेयरमैन कमल अधिकारी, सीआईसी दिलीप घोष सहित सभी पार्षदों के साथ छठ घाटों पर पहुंचे। कांचरापाड़ा में बड़े स्तर पर पूजा होती है। उसे ध्यान में रखकर नगर पालिका के तरफ से पहले ही घाटों की सफाई किया गया था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सभी उत्सव साथ मनाने का निर्देश दे रखी है। हमारे बीच किसी प्रकार का विभेद नहीं है। छठ हो, रामनवमी हो अथवा रमजान, सभी उत्सवों में एक समान रुप से सभी भाग लेंगे।