उत्तर 24 परगना के जगदल थानांतर्गत एलायंस जूट मिल में सोमवार दोपहर आग लग गई। खबर पाते ही दमकल की दो इंजने मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मसक्कत कर कुछ ही घंटों में आग पर काबू पा लिया। मिल के भीतर फेसुआ अर्थात रद्दी पाट मे आग लगी। व्बायलर को गर्म करने के लिए जलावन के रुप में उसका व्यवहार होता है। उसकी ढेर से धुआं उठता देख मजदूरों ने प्रबंधन के अधिकारियों को जानकारी दिए।
हालांकि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। जूट टेक्सटाइल वर्कस यूनियन के साधारण सचिव अमरजीत कुमार सिंह का कहना है कि सूखा फेसुआ एक तरह से मिल का कचरा है, हल्की चिंगारी के संपर्क में आने से उसमें आग लग जाती है। जलावन के रुप में मिल में ही कचारा का निष्पादन कर दिया जाता है। फेसुआ अधिक मूल्यवान नहीं होने पर आग से हुई नुकसान का अंदाजा लगाना संभव नहीं हो पाया है।