बीजपुर विधानसभा अंचल के हाजीनगर में रामनवमी को केंद्र कर जुलूस निकाला गया। जिसमें विभिन्न वर्गों के लोग शामिल हुए। भगवान हनुमान की भव्य झांकी के साथ कई प्रकार के रंगारंग झांकियों से जुलूस सजा था। आगे की तरफ स्थानीय विधायक सुबोध अधिकारी, कांचरापाड़ा पौरसभा के चेयरमैन कमल अधिकारी, हालीशहर पौरसभा के चेयरमैन शुभंकर घोष, रामाशंकर गिरी, शिवबचन सिंह सरीखे तृणमूल नेता चल रहे थें। वहीं जुलूस के पिछले भाग में “जय श्रीराम” तथा “घर घर भगवा छाएगा” जैसे नारे लग रहे थें। विधायक सुबोध अधिकारी ने कार्यक्रम में शामिल सभी को शुभेच्छा दिया और कहा कि वह प्रति वर्ष इस जुलूस में भाग लेते है, उन्हें अच्छा लगता है। भीड़ में उठ रहे भाजपा के नारों के प्रसंग में हालीशहर पौरसभा के चेयरमैन ने कहा कि यह धार्मिक जुलूस है इसमे कौन तृणमूल व कौन भाजपा है। उसका कोई मतलब नहीं है।