कांचरापाड़ा सर्कस मैदान के मस्जिद प्रांगण में अल्पसंख्यक समुदाय का इफ्तार पार्टी मनाया गया। जिसमें बीजपुर के विधायक सुबोध अधिकारी, कांचरापाराड़ा नगरपालिका के चेयरमैन कमल अधिकारी के संग सभी पार्षद शामिल हुए। इस मौके पर विधायक सुबोध अधिकारी ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार देश की गणतांत्रिक व्यवस्था को ध्वस्त करने में लगी है। अभिषेक बनर्जी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बावजुद सीबीआई उन्हें पुछताछ के लिए बुलाई है।

 

वहीं कांचरापाड़ा के पौरप्रधान कमल अधिकारी ने कहा कि अशुभ शक्ति का नाश हो तथा हम इसी तरह से मिलजुल कर एक साथ रहें।