शुभेंदु के ट्वीट में लगाए गए आरोप का बीजपुर के पूर्व तृणमूल विधायक शुभ्रांशु राय ने जवाब दिया। दरअसल राज्य विधानसभा के विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट पर नौकरी प्रार्थियों की लिस्ट जारी कर जांच की मांग किए हैं। आरोप है कि शुभ्रांशु राय ने लिस्ट में दर्ज नामों की सिफ़ारिश किए हैं। शुभ्रांशु राय ने जवाब में कहा कि शुभेंदु एक बड़े नेता है। यदि मुझें फिर से ममता वनर्जी का आशीर्वाद और अभिषेक वनेर्जी का सहयोग प्राप्त होता है तो मौका मिलने पर मै फिर से  साधारण लोगों के लिए सिफ़ारिश करूंगा। जो लिस्ट दिखाया जा रहा है उसमें मेरा कोई हस्ताक्षर नहीं है और ना ही लेटर हेड है। इस मामले में अगर जांच होती है तो सामना करने के लिए तैयार हूं।