हालीशहर नगर पालिका अंतर्गत बाघ मोड़ स्थित विश्व बांग्ला लोगो लगी पार्क का उद्घाटन रविवार साम बीजपुर विधायक सुबोध अधिकारी ने किया।
विधायक ने बताया कि कुछ कारण से हालीशहर में विकास कार्य बाधित था। उसका गतिरोध खत्म हुआ। अब त्वरित गति से काम होगा। इस पार्क के निर्माण का काम सात दिनों में पूरा किया गया है। उसके लिए नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी बधाई के पात्र है। साथ ही बताए कि राज्य की पर्यटन विभाग के द्वारा आवंटित की गई राशि से प्रसिद्ध काली साधक राम प्रसाद सेन की भब्य मंदिर की स्थापना होगी। सिंचाई विभाग ने भी हालीशहर के सांस्कृतिक विकास के लिए राशि दी है। उस राशि से रामप्रसाद एवं चांदनी गंगा घाट पर आरती के लिए दो स्थाई स्टेज बनेगा। उद्घाटन कार्यक्रम में विधायक के अलावा हालीशहर नगर पालिका के चेयरमैन शुभंकर घोष, कांचरापाड़ा नगर पालिका के चेयरमैन कमल अधिकारी समेत दोनों नगर पालिकाओ के कई पार्षद एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शनः उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे विधायक सुबोध अधिकारी को गुलदस्ता देकर स्वागत करती हालीशहर नगर पालिका की महिला पार्षद।