भाटपाड़ा में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए छोटे छोटे इलाकों के लिए पुलिस आउटपोस्ट की स्थापना कर रही है। मंगलवार आटचाला बागान आउटपोस्ट का उद्घाटन हुआ। यह आउटपोस्ट भाटपाड़ा नगर पालिका के 17 एवं 18 नंबर वार्ड के कानून व्यवस्था की निगरानी करेगी। बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर आलोक राजौरिया ने फीता काटकर आउटपोस्ट का उद्घाटन किए। इस मौके पर उपस्थित डीसीपी नर्थ जोन श्रीहरि पाण्डेय, एसीपी जगदल सुब्रत मंडल, जगदल थाना के आईसी प्रविर कुमार दा, आउटपोस्ट के इंचार्ज सुमित बैद्य, जगदल के विधायक सोमनाथ श्याम, भाटपाड़ा नगर पालिका की चेयरमैन रेवा राहा उपस्थित रहीं। आउटपोस्ट जगदल थाना के अधीन काम करेगी।

इसके साथ ही पुलिस कमिशनर, विधायक तथा अन्य पुलिस अधिकारियों ने बारूईपाड़ा आउटपोस्ट का शिलान्यास किए। यह आउटपोस्ट भाटपाड़ा नगर पालिका के 13 नंबर वार्ड में है। यहां पुलिस कमिश्नर ने बताया कि भाटपाड़ा के कुछ इलाका अति संवेदनशील है। विगत सालों का तजुर्बा है कि छोटे से मुद्दे पर यहां हिस्सा भड़क उठी है। थाना दूर होने के कारण पुलिस को पहुंचने में देर हो जाती थी। इस बात को ध्यान में रखकर आटचाला बागान आउटपोस्ट की स्थापना की गई। बारूईपाड़ा आउटपोस्ट  भवन के तैयार होने में लगभग 4 महीने का समय लगेगा। यह आउटपोस्ट भाटपाड़ा के 12,13,14 नंबर वार्ड की कानून व्यवस्था की देखरेख करेगी। इसके साथ ही सीपी ने जानकारी दिया कि भाटपाड़ा के गोलघर अंचल में नए आउटपोस्ट की स्थापना शीघ्र की जाएगी। वह बताए कि वर्ष 2019 में भाटपाड़ा में घटी हिंसक घटनाओं के आधार पर संवेदनशील इलाके चिन्हीत किए गए है। आटचाला बागान आउटपोस्ट के लिए फिलहाल इंचार्ज के रूप में एक सब इंस्पेक्टर 3 एएसआई एवं 8 कांस्टेबुल नियुक्त किए गए हैं। आगे इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी। राज्य सरकार का निरंतर प्रयास है कि बैरकपुर कमिश्नरेट इलाका में शांति व्यवस्था कायम रहे। जिसके लिए 8 नए थानों की स्थापना की गई है। सभी थानों ने अपना काम शुरू कर दिया है। सीपी का दावा है कि 2019 की अपेक्षा कमिश्नरेट अंचल में कानून व्यवस्था बेहतर है। मगर हम चुप नहीं बैठ सकते। हमारी कोशिश रहेगी कि कहीं भी एक बम अथवा गोली नहीं चले। छोटे छोटे पॉकेट्स को केंद्र कर बने आउटपोस्ट से उस इलाके के लोग तुरंत पुलिस की सहायता पाने में समर्थ होंगे।