पूर्व सैनिकों ने वन रैंक वन पें शन विसंगति दूर करने के लिए सांसद को ज्ञापन।

 

बैरकपुर की पूर्व सैनिक संगठन के सदस्यों ने वन रैंक वन पेंशन में विसंगति दूर करने के मांग पर  बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह को ज्ञापन सौंपा।  इसदिन भाटपाड़ा स्थित मजदूर भवन पहुंच कर वे अपने मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर रहें थे। पूर्व सैनिक रिटायर फ्लाइंग ऑफिसर रतन कुमार मुखोपाध्याय ने बताया कि ओआरओपी हमारा संवैधानिक अधिकार है। जिसे पाने के लिए गणतांत्रिक पद्धति से लड़ते रहे हैं। हमारी मांग है कि विसंगतियों को दूर कर ओआरओपी को सही तरीके से लागू किया जाए।  स्वराजनाथ सरकार ने बताया कि सेना में 3 प्रतिशत अधिकारी एवं 97 प्रतिशत फील्ड में काम करने वाले सैनिक है। उनका आरोप है कि ओआरओपी के लिए केंद्र सरकार द्वारा आवंटित राशि का अधिकांश हिस्सा अधिकारी वर्ग खा गए। जबकि नायक सूबेदार से लेकर कैप्टन रैंक तक कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। सिपाही से लेकर हवलदार तक मामूली रकम की बढ़ोतरी हुई है। केंद्र में 2014 एवं 2019 में ओआरओपी के लिए रकम जारी की थी। जिसका बंदर बांट हुआ है। विसंगतियों को दूर करने के लिए सांसद के माध्यम से पूर्व सैनिक अपनी मांग प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, रक्षा मंत्री एवं सांसद तक पहुंचाना चाहते हैं।

दूसरी ओर, सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि बैरकपुर एक ऐसा क्षेत्र है जहां जल, थल और वायु तीनों विंग के रिटायर सैनिक कर्मियों का निवास है। उनकी सहायता करना उनके लिए सौभाग्य कि बात होगी। प्राप्त ज्ञापन को जहां जहां भेजने की जरूरत है। वहां भेंज देंगे।