बैरकपुर नगर पालिका के 18 नंबर वार्ड में दिन दहाड़े व्यक्ति को बदमाशों ने घर के समीप गोली मारी। गोली उसके गाल में लगी। घायल व्यक्ति का नाम अनवर अली उर्फ बुल्लू 50 है। गंभीर हालत में उसे बैरकपुर के बीएन बोस अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे कोलकाता के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां पहुंचकर उसकी मौत हो गई।
अनवर अली साइबर कैफे चलाता था। इसके अलावा सूद पर रकम देने का भी व्यवसाय था। जीसी रोड़ के नया बाजार बस्ती अंचल में उसपर हमला कर हमलावर गोली चलाकर वापस बाइक से ही भाग निकले। मोहल्ला वाले गोली चलने की आवाज सुनकर घर से बाहर निकले। इस मामले में पुलिस ने मोहम्मद समीम उर्फ शनि और उसकी पत्नी सबनम परवीन को गिरफ्तार की है। आरोप है कि समीम एक समय बुल्लू के साथ मोबाईल का व्यवसाय करता था। बुल्लू उससे चार लाख रुपया पाता है। उस रकम को लेकर उनके बीच विवाद था। घटना के खिलाफ टीटागढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की तह में जाने के लिए छानबीन शुरु की है।