बैरकपुर नगर पालिका के सात नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद एवं युव तृणमूल जिला सचिव जयदीप दास के घर गुरुवार सीबीआई का रेड पड़ा। केंद्रीय जांच एजेंसी की चार सदस्यी टीम उनके घर पहुंची। उनका मकान बैरकपुर के तालबगान रोड पर है। लगभग 6 घंटा तलाशी चला। जयदीप राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी है।

तलाशी के दौरान घर से निकलकर टीम पास के उनके पार्टी आफिस में गई। जहां से कुछ कागजात एवं रजिस्टर को अपने कब्जा में ली। उन कागजातों को अपने साथ ले गई। जांच के लिए उनकी दोनों मोबाइल फोन सीबीआई ली। जांच एजेंसी के लौट जाने के बाद जयदीप दास ने बताया कि उन्हें अदालत का सर्च वारंट दिखाया गया। जितना संभव हुआ उतना जांच में सहयोग किए। आगे अगर सहयोग की जरुरत पड़ेगी तो करेंगे। उनका आरोप है कि सक्रियता से राजनीति करने के वजह से जांच एजेंसी के स्कैनर पर है।