आटो खड़ी करने को लेकर ड्राइवरों एवं वहां डयूटी पर तैनात सिविक वालेंटियरों के बीच झड़प हो गई। दरअसल भीड़ के समय ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए श्यामनगर स्टेशन के सामने घोषपाड़ा सड़क पर आटो टोटो के आवगमन पर पुलिस का प्रतिबंध है। श्यामनगर के पोस्ट आफिस मोड़ से चौरंगी मोड़ तक उन्हें भीतरी सड़क से आना जाना पड़ता है। आरोप है कि पाबंदी की उपेक्षाकर कुछ ड्राइवर स्टेशन के सामने वाली सड़क से आवागमन करते हैं। आरोप है कि श्यामनगर रेल स्टेशन के नजदीक ड्राइवर अवैध रुप से आटो स्टैंड किए थें। मना करने पर मारपीट करने लगे। सिविक वालेंटियर समीर सरकार का सिर फूट गया। उधर, कई ड्राइवरों को भी चोट पहुंची है, एक ड्राइवर का भी सिर फूटा है। खबर पाकर ट्रैफिक विभाग के एएसआई समर चक्रवर्ती मौके पर पहुंचे। उन पर भी हमला हुआ। सभी को इलाज के लिए भाटपाड़ा स्टेट जेनरल अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने सभी को छोड़ दिया।
मारपीट की खबर पाकर जगदल थाना के आईसी बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर गए। पुलिस पर हमला करने के आरोप में सात ड्राइवरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। प्रतिवाद में ड्राइवरों का समूह जगदल थाना के सामने पहुंच कर विरोध जताए।
पुलिस आयुक्त अलोक रजौरिया ने बताया कि ट्रैफिक एएसआई समर चक्रवर्ती के दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर जगदल थाना की पुलिस ने सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।उनके खिलाफ 6/ 325/ 333/ 353/ 307/ 506/ 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज हुआ है।