कांचरापाड़ा में दीदीर सुरक्षा कवच कर्मसूचि के तहत बीजपुर विधायक सुबोध अधिकारी एवं नगर पालिका प्रभाई पहुंचे गुरुद्वारा।धान कमल अधिकारी गुरुद्वारा पहुंचे। गुरुद्वारा कमेटी के बरिष्ठों ने दोनों के सिर पांग बांधकर उन्हें सम्मानित किया। दोनों भाईयों ने गुरुग्रंथ साहेब के सामने मत्था टेका। उनके बीच औपचारिक बातचीत हुई। दोनों संग कांचरापाड़ा नगर पालिका के सीआईसी दिलीप घोष, उत्पल दासगुप्ता एवं अन्य पार्षद कार्यक्रम में भाग लिए। कर्मसूचि का उद्देश्य राज्य सरकार के द्वारा प्रदत्त कल्याणकारी योजनाओं को जनजन तक पहुंचाना है। गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य टोनी सिंह ने बताया कि जिस तरह से दोनों भाई जनकल्याण का काम कर रहे है। वह प्रशंसनीय है। भगवान से कामना है कि वे दोनों और आगे बढ़े।