कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा की पराजय हुई है। इससे तृणमूल नेतृत्व उत्साहित है। हांलाकि विरोधियों का कहना है कि कांग्रेस की जीत से तृणमूल के उत्साहित होने की कोई बजह नहीं है। इस संबंध में बीजपुर विधायक सुबोध अधिकारी ने कहा कि कर्नाटक में डबल इंजन सरकार थी। फिर भी वहां की जनता भाजपा को धूल चटाई है। अब राज्य की जनता उन्हें सबक सिखाएगी।

साथ ही वह बैरकपुर के छें बार के सांसद रह चुके माकपा नेता तड़ित वरण तोपदार के आरोप का भी जबाव दिए। तोपदार का आरोप है कि बंगाल को बंचित करने का इतिहास लंबा है, मगर वर्तमान में बंचना का जो आरोप लगाया जा रहा है उससे सहमत नहीं है। हीसाब देने पर ही पैसा मिलता है।

कांचरापाड़ा के 19 और 21 नंबर वार्ड के संधि स्थल पर दीदीर सुरक्षा कवच कार्यक्रम में सभी पार्षदों, सीआईसी व पौर प्रधान कमल अधिकारी के साथ विधायक पहुंचे थें। कमल अधिकारी ने बताया कि राज्य की कल्याणकारी योजनाओं से अगर कोई बंचित रह गया है तो सुरक्षा कवच के माध्यम से उन तक पहुंचना हमारी जिम्मेदारी है।