भाटपाड़ा नगर पालिका में फिर एक बार तृणमूल की आपसी कलह सतह पर आई। हुआ यह कि दो पार्षद आपस में भिड़ गए। आरोप है कि 10 नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद सत्येन राय के साथ पड़ोस के वार्ड 11 नंबर के तृणमूल पार्षद तरुण साव के बीच कथित तौर पर मारपीट हुई। उसी हालत में भाटपाड़ा थाना पहुंच कर हमलावर पार्षद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराए। फिर अस्वस्थता महसूस करने पर अपना इलाज करवाने के लिए भाटपाड़ा स्टेट जेनरल अस्पताल में भर्ती हुए।

पार्षद सत्येन राय ने बताया कि उनके वार्ड में साढ़े पांच कट्ठा जमीन को लेकर झंझट चल रहा है। कुछ लोग झंझट मिटाने के लिए रकम वसूले है। जिसके खिलाफ वह मीडिया में मुखर हुए है। आज बोर्ड मीटिंग थी। जिसमें भाग लेने नगर पालिका गए थें। आरोप है कि मीडिया में बयान देने के आक्रोश में उन्हें निशाना बनाया गया। सीआईसी के कक्ष में वार्ड नंबर 20 एवं वार्ड नंबर 11 के पार्षद चार पांच लोगों के साथ उनपर हमला किए। उनपर घूसा, थप्पड़ चलाया गया। घूसा से छाती पर चोट पहुंची है। इसलिए इलाज करवाने के लिए अस्पतास में भर्ती हुए है। इस प्रसंग में भाटपाड़ा के वाइस चेयरमैन देवज्योति घोष ने कहा कि घटना के समय वे नगर पालिका में नहीं थे। बोर्ड मीटिंग में एक पार्षद ने इस घटना को उठाया। उसे मनाकर दिया गया कि बोर्ड मीटिंग में ऐसी घटनाओं को उठाना अनुचित है। ऐसी घटना वांछित नहीं है। हम सभी  निर्वाचित जन प्रतिनिधि है। राग द्वेष के बिना काम करने का शपथ लेकर पार्षद पद पर आते है। अतः हम सभी को और भी दाईत्वशील बनना चाहिए। चेयरमैन रेवा राहा विषय से अवगत है। जल्द ही दोनों पक्षों को लेकर इस मुद्दे पर बैठक करेंगी। उधर 11 नंबर वार्ड के पार्षद तरूण साव ने बताया कि सत्येन राय को बड़े भाई की तरह सम्मान करते है। उनपर एक व्यक्ति से घूस लेने का आरोप लगा था। यह बात उनसे पूछने पर हमलावर हो उठे। गाली गलौज किए और उनपर हाथ चलाए।

गौरतलब है कि भाटपाड़ा तृणमूल कांग्रेस दो खेमों में विभक्त है। एक खेमे का नेतृत्व सांसद अर्जुन सिंह करते हैं। वहीं दूसरे खेमा के नेता जगदल के विधायक सोमनाथ श्याम है। दोनों खेमों के टकराव की कई घटनाएं विगत दिनों में हुई है। जिसके चलते पार्टी नेतृत्व को असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है। पार्षद सत्येन राय सांसद खेमा के प्रतिनिधि माने जाते है। जबकि उनपर हमला करने वाले जगदल के तृणमूल विधायक गुट के है।