कांचरापाड़ा देशी कट्टा के साथ तीन गिरफ्तार।
बीजपुर के खुदीरामपल्ली से तीन बदमाशों को बीजपुर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार की है। उनके पास से एक देशी कट्टा एवं कारतूस बरामद हुई है। बुधवार को पुलिस उन्हें बैरकपुर कोर्ट में पेश की है।
कांचरापाड़ा खुदीरामपल्ली का निवासी लखन धर, वार्ड रविंद्रपल्ली का निवासी विश्वजीत हाजरा उर्फ कुट्टी एवं भूतबगान का निवासी गणपत सरकार, इन तीन को मंगलवर की देर रात पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोप है कि किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए तीनों एकत्र हुए थें। बीजपुर थाना की पुलिस को खुफिया सूचना मिली कि आग्नेयास्त्र से लैस कुछ बदमाश वारदात को अंजाम देने के लिए जुटे है। पुलिस तुरंत ही हरकत में आई उन्हें दबोच ली।