बुधवार दोपहर खड़दह थाना अंतर्गत टीटागढ़ नगर पालिका के 14 नंबर वार्ड के चार नंबर पानीटंकी इलाके में बम धमाका से दहल उठा। टाली की छत वाला परित्यक्त घर में धमाका हुई, जिससे घर ढह गया। आसपास का कई अन्य घरें भी सामान्य रुप से क्षतिग्रस्त हुई है। हांलाकि कोई भी हताहत नहीं हुआ है। आरोप है कि वहां बम छुपाकर रखा गया था। खड़दह थाना के पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरु की है।
पानीटंकी इलाका मजदूर बस्ती है, यंहा ईट की दीवार पर टाली की छत वाली एक दूसरे से सटी हुई 80-90 मकान है। मौके पर पहुंचे वार्ड पार्षद के पति व स्थानीय तृणमूल नेता शेख जौहर ने बताया कि मुन्ना साव नामक व्यक्ति के जमीन पर परित्यक्त घर में कोई नहीं रहता। स्थानीय लोगों ने फोन से उन्हें घटना की जानकारि दिए। फिर वह पुलिस को खबर देकर मौके पर पहुंचे। संभावना है कि समाजविरोधियों ने खाली घर पड़े रहने का लाभ उठाकर बम जमा किए हो। जो अत्याधिक गर्मी के वजह से फटा है। धमाका काफी जबरदस्त था, जिससे ईट की दीवार ढह गई।