कांचरापाड़ा, हालीशहर, टीटागढ़, बैरकपुर, बरानगर समेत बैरकपुर महकमा के अधीन आने वाली कई नगर पालिकाओं में नगर पालिका भर्ती घोटाला में तथ्य तलाश रही सीबीआई ने छापामारी की।
केंद्रीय बलों के साथ 6-6 की संख्या में सीबीआई अधिकारियों की टीम कांचरापाड़ा एवं हालीशहर नगर पालिका पहुंची। मुख्य रुप से वे एग्जीक्यूटिव आफिसर से पूछताछ किए। पूर्व में नियुक्त हुए कर्मचारियों का डाटा संग्रह समेत कई सबूत इकठ्ठा किए। साम पांच बजे के बाद चेयरमैन एवं अधिकांश कर्मचारी कार्यालय से निकल गए। उसके बाद भी पूछताछ व तथ्य संग्रह का काम चलता रहा।
गौरतलब है कि बीजपुर विधायक सुबोध अधिकारी, उनके भाई तथा कांचरापाड़ा नगर पालिका के चेयरमैन कमल अधिकारी के घर पर इससे पहले सीबीआई छापा मार चुकी है। हांलाकि उस छापामारी में जांच एजेंसी के हाथ कुछ भी नहीं लगा। उधर, हालीशहर नगर पालिका के चेयरमैन राजू साहनी को चिटफंड मामला में ईडी गिरफ्तार की थी। फिलहाल वह जमानत पर रिहा है। पार्टी ने उन्हें चेयरमैन के पद से हटाकर शुभंकर घोष को हालीशहर नगर पालिका का नया चेयरमैन नियुक्त की है।
इस साम तृणमूल पार्टी के अखिल भारतीय सचिव अभिषेक बनर्जी के नव ज्वार यात्रा को केंद्रकर बीजपुर में जुलूस निकला। जुलूस में शामिल चेयरमैन कमल अधिकारी ने कहा की जांच एजेंसियों से हमे डरा ने से कोई फायदा नहीं होने वाला। इस प्रकार के छापों के दबाव में हम नहीं आने वाले है। प्रशासन अपना काम करें। हम जनता का काम कर रहे है।जनता हमारे साथ है वहीं, हालीशहर नगर पालिका के चेयरमैन शुभंकर घोष ने कहा कि गणतंत्र में अंतिम फैसला जनता का होता है। ईडी सीबीआई अपनी गरिमा खो दी है। बाम जमाने में जिस प्रकार से राज्य की पुलिस विरोधियों के खिलाफ काम करती थी, वहीं काम ईडी सीबीआई कर रही है। उधर, बीजपुर विधायक सुबोध अधिकारी ने बताया कि सात नगर पालिकाएं सीबीआई के जांच के दायरे में आई है। दरअसल पूर्व घोषित कार्यक्रम तहत उत्तर 24 परगना जिला के सभी विधानसभा अंचल में बुधवार साम पांच बजे नव ज्वार को केंद्रकर जुलूस निकलने वाली थी। निकली भी है, उनका आरोप है कि जुलूस को नाकाम करने के लिए भाजपा वाले छापा मरवाए है। दरअसल भारतीय जनता पार्टी ईडी सीबीआई को अपने मतलब के लिए व्यवहार कर रही है।