अभिषेक बनर्जी का नव ज्वार यात्रा जन ज्वार में तब्दिल हो रही है: मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य
नदिया जिला की नव ज्वार यात्रा यात्रा पूरी कर उत्तर 24 परगना जिला के कांचरापाड़ा स्थित कांपा मोड़ पर पहुंचे सर्व भारतीय सचिव अभिषेक बनर्जी जहा उनका भव्य स्वागत हुआ। स्वागत में जिला नेतृत्व के शाथ वित्त राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) चंद्रिमा भट्टाचार्य, शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु, सिंचाई मंत्री पार्थ भौमिक, दमकल मंत्री सुजीत बसु, वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक, सांसद सौगत राय, अर्जुन सिंह, विधायक निर्मल घोष, बैरकपुर-दमदम जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष तापस राय, जगदल विधायक सोमनाथ श्याम, विधायक सुबोध अधिकारी, चेयरमैन कमल अधिकारी सहित कई विधायक नगर पालिका के चेयरमैन एवं पार्षद उपस्थित रहें।
मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि कुछ लोगों का दावा था कि अभिषेक चार दिन भी यात्रा नहीं कर पाएंगे मगर आज 45- 46 दिन से नव ज्वार कार्यक्रम जारी है। जिलों में नव ज्वार यात्रा जन ज्वार में तब्दिल हो रही है। विरोधी ईडी, सीबीआई के माध्यम से यात्रा को भंग करने की कोशिश में लगे हैं। हालांकि इस प्रकार की चेष्टा से उन्हें कोई फायदा नहीं होने वाला है। वहीं सिंचाई मंत्री पार्थ भौमिक ने कहा कि ऐसा अभूतपूर्व उत्साह राज्य में कई वर्षों के बाद देखने को मिला है।