जगदल विधानसभा के ही मामूदपुर ग्राम पंचायत के एक बूथ पर  बीजेपी राज्य महिला मोर्चा की अध्यक्ष फाल्गुनी पात्र बतौर बूथ एजेंट के रुप में काम की। मामूदपुर के 10 नंबर पार्ट अंचल की वह वाशिंदा है।फाल्गुनी पात्र का आरोप है कि राज्य सरकार और राज्य चुनाव आयोग के लापरवाही से सभी बूथों पर केंद्रीय बलों की तैनाती नहीं हो पाई है। सभी बूथों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी भी नहीं है। ऐसी अवस्था में स्वच्छ चुनाव की कल्पना बेमानी है। मतदान के दिन राज्य में 12-13 व्यक्तियों की मौत हुई है। उनके मौत के जिम्मेदार राज्य सरकार एवं चुनाव आयोग है। इन सब अन्याय के खिलाफ आने वाले दिनों में बीजेपी आंदोलन करेगी। बीजेपी के आरोप को खारीज करते हुए मामूदपुर पंचायत के तृणमूल कांग्रेस के चुनावी पर्यवेक्षक तथा नैहाटी नगर पालिका के सीआईसी सनद दे ने कहा कि लड़ाई के मैदान में बीजेपी कही दिख नहीं रही है। आरोप लगाने के बल पर अपने अस्तित्व बचाए रखने की लड़ाई लड़ रही है। मामूदपुर के कई केंद्रों पर बीजेपी के लोगों को वह खुद से पार्टी एजेंट के रुप में बैठाए है। ताकि  बाद में भाजपाई एजेंट नहीं बैठने देने का इल्जाम नहीं लगा पाए।

बैरकपुर ब्लॉक वन अंतर्गत जेठिया, कांपा-चाकला, माझीपाड़ा, काउगाछी एक एवं दो ग्राम पंचायतों में छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान शांतिपूर्ण बीता। इन आठों ग्राम पंचायत के इक्का दुक्का बूथ पर केंद्रीय बल के जवान तैनात थें। बाकी के बूथों पर पुलिस एवं सिविक वॉलेंटियर के पहरा में चुनाव हुआ। जेठिया ग्राम पंचायत के 67, 68 नंबर बूथ पर छप्पामारी का आरोप बीजेपी ने लगाया है। जेठिया पंचायत समिति के भाजपा उम्मीदवार शिवनाथ महतो ने आरोप लगाया कि 55 नंबर बूथ के पंचायत उम्मीदवार एवं  पोलिंग एजेंट को तृणमूल के गुंडों ने मारपीट कर खदेड़ दिया। फिर जमकर छापामारी किए। वह चुनाव आयोग से घटना की लिखित शिकायत किए है। जगदल विधानसभा के काउगाछी 1 नंबर पंचायत के बूथ नंबर 49, 50, 52 के भाजपा एजेंट को मारपीट कर खदेड़ देने का आरोप भाजपा ने लगाया है।