बंगला फिल्मों के महागुरु कहे जाने वाले तृणमूल के भूतपूर्व सांसद अभिनेता मीठून चक्रवर्ती इसदिन ब्रिगेड समावेश में भाजपा का झंड़ा थाम लिये। शारदा घूसकांड में नाम उछलें के बाद घूस की रकम जांच एजेंसी को लौटाने वालें मीठून उस घटना के बाद से राजनीति में निष्क्रिय थें। इस संबंध में फिल्म परिचालक तथा बैरकपुर केंद्र के तृणमूल उम्मीदवार राज चक्रवर्ती ने कहा कि दादा का यह नीजी फैसला है, इसके लिए वे स्वतंत्र हैं। हांलाकि तृणमूल नेतृत्व उनके पार्टी परिवर्तन को गद्दारी मान रहा है।