भाटपाड़ा डेंगू पीड़ितों की संख्या हुई चार, पौर प्रशासन ने प्रतिरोध की मुहिम की तेज।भाटपाड़ा पौरसभा की तमाम प्रयासों के बावजूद शहर में डेंगू पीड़ितों की संख्या चार पहुंच गई है। हालात को देखते हुए पौर प्रशासन ने प्रतिरोध के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पौर पार्षद विप्लव माल्य तेल छीड़काव टीम के साथ खुद मैदान में उतरें। घर घर जाकर पानी जमा होने की जांच किए। वाइस चेयरमैन देव ज्योति घोष ने बताया कि विगत दो माह से हमलोग डेंगू मुकाबला का काम कर रहे हैं। फिर भी दुर्भाग्यजनक रुप से कई घरों में डेंगू का लार्वा मिला है।