तस्करों की नई ईजाद, अप बलिया एक्सप्रेस के अंडरफ्रेम से गुरुवार आरपीएफ ने तीन पैकट बरामद की, जिसमें गांजा था। नैहाटी स्टेशन पर तलाशी के दौरान पैकट मिला। ट्रेन के रुकते ही आरपीएफ के जवानों ने तलाशी अभियान शुरु किए। उस दौरान चक्कों की ओट में अंडरफ्रेम में छुपाकर रखी गई पैकट पर नजर पड़ी। काली रंग की प्लास्टिक में अलग अलग तीन पैकट लिपटा था। कार्रवाई के दौरान यात्रियों में दहशत फैल कि गाड़ी के निंचे कही बम तो नहीं है? बिना जांच किए आरपीएफ भी भ्रम दूर नहीं कर पा रही थी। पैकेट जप्त कर ट्रेन को गणतव्य के लिए रवाना किया गया। अगली कार्रवाई के लिए मादक को नैहाटी जीआरपी के सुपूर्द कर दिया गया है।