भाटपाड़ा के नल के पानी में कीड़े, पौरसभा ने नकारा।
भाटपाड़ा पौरसभा के 33 नंबर वार्ड में नलों से इनदिनों कीड़े आ रहे हैं। बीमारी के डर से वाशिंदा नल का पानी नहीं पी रहे हैं। समस्याग्रस्त वाशिंदा इसदिन स्थानीय पार्षद को घेरकर विरोध जताए।
स्थानीय वाशिंदा वंदना पाल का आरोप है कि सात आठ दिनों से नल से कीड़े आ रहे हैं। सबूत के तौर पर बाल्टी में पानी रखकर पार्षद को दिखाया गया। सच्चाई स्वीकार करने के बदले वह बाल्टी छीन कर नाली में पानी फेंकने का प्रयास की। सीआईसी (वाटर ) अमीत गुप्ता ने बताया कि शिकायत मिलने पर कंप्रेसर कम क्लीनिंग मशीन से पाइप लाइन की सफाई की जा रही है।