मुहर्रम की जुलूस में शामिल सांसद विधायक।
मुश्लिम बहुल जगदल भाटपाड़ा और हाजीनगर में मुहर्रम का जुलूस निकला। जिसमें संप्रदाय विशेष के लोग मातम मनाने के साथ कई प्रकार का करतब दिखाए। हाजीनगर के तजिया के जुलूस में भाग लेने वाले नवयुवक कई प्रकार के झंडों के साथ तिरंगा झंडा भी लहराए। यहां बीजपुर विधायक सुबोध अधिकारी, पौर प्रधान शुभंकर घोष सह कई पार्षद तजिया का जुलूस देखने पहुंचे थें। उधर सांसद अर्जुन सिंह जगदल के मंच पर उपस्थित रहे।