हालीशहर बालूरपाड़ा मनसा गंगा घाट के पास मंगलवार मिहिर राय का शव मिला। हालीशहर पौरसभा 13 नंबर वार्ड अंतर्गत दो नंबर आमबगान कालोनी का वाशिंदा मिहिर राजमिस्त्री का काम करता था। सोमवार साम अपने हेल्पर बाबलू सम्मादार को संग लेकर उसी घाट पर मछली मारने गंगा में उतरा था।  छाती भर पानी में जाकर जाल मार रहा था। अचानक उसका हाथ जाल में फंस गया। बाबलू ने जाल छोड़ देने की सलाह दी। किन्तु मिहिर  जाल को पकड़े रखा। फलतः संतुलन खोकर गंगा में तेज बहाव में डूब गया। अपने मिस्त्री को पानी में डूबता देख बाबलू घबड़ा कर बाहर निकल आया। बिना किसी को कुछ बताए घर लौटा।  फिर अपने घर से फोनकर मिहिर के घर वालों को घटना की जानकारी दिया। रात में ही मोटरबोट पर सर्च लाईट जलाकर शव को तलाशने का काम शुरु हुआ। मंगलवार दिन के लगभग 11.30 बजे मिहिर राय का शव मिला।