कांकीनाड़ा पानपुर बीडीओ आफिस में डेपुटेशन देने गए सीपीएम कर्मियों और पुलिस के बीच इसदिन बवाल मच गया।पंचायत चुनाव में गड़बड़ी कर जीतने का आरोप सीपीएम ने सत्ताधारी पार्टी तृणमूल पर लगाया है। जिसके खिलाफ माकपाई डेपुटेशन देने गए थें। सीपीएम के घोषित कर्मसूची को रोकने के लिए गेट पर पहले से ही पुलिस दीवार के रुप में खड़ी थी। राज्य सीपीएम कमेटी की सदस्य गार्गी चटर्जी के नेतृत्व में महिला कामरेडों ने पुलिस की दीवार तोड़ने की कोशिश की। धक्का मुक्की के दौरान अचानक पुलिस लाठी चलाई। जिसमें कई कार्यकर्ता जख्मी हुए। गार्गी चटर्जी ने आरोप लगाई कि धक्का मुक्की के दौरान अचानक महिला पुलिस कर्मी ने एक कामरेड पर चिकोटी काटने का आरोप लगाई है। उसकी बात सुन पुलिस उग्र होकर मारने लगी।