खड़दह थाना के मातंगनी इलाका से चोरी गई ग्लैमर बाइक को बरामद कर चोरी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर ली है। उसका नाम साहीद अली उर्फ साहेब 20 वर्ष है। बेलघरिया थानांतर्गत भगवान मंडल स्ट्रीट निवासी वह युवक कुख्यात चोर है। बुधवार को पुलिस रिमांड के आवेदन के साथ कमरहाटी थाना की पुलिस ने चोर को बैरकपुर कोर्ट में पेश की।

कमरहाटी थाना के एसआई जयंत विश्वास को खुफिया जानकारी मिली। उस आधार पर अन्य पुलिस बलों के साथ कमरहाटी मोड़ पर छापा मारकर बाइक समेत उसे पकड़े। पूछताछ के दौरान साहेब ने स्वीकार किया है कि बेचने के उद्देश्य से बाइक चोरी किया था। पुलिस को संदेह है कि कई गंभीर अपराध में वह शामिल है। पुलिस कस्टडी में जिसके संबंध में पूछताछ होगी।