नोआपाड़ा थाना अंतर्गत इच्छापुर मायापल्ली के 21 नंबर रेलगेट इलाका में बृहस्पतिवार दिन दहाड़े शूट आउट हुई। निशाना तृणमूल कर्मी रविन दास उर्फ डॉन था। उसके पीठ में रीढ़ के बगल व हाथ में गोली लगी है। संगीन अवस्था में कोलकाता के निजी अस्पताल में गंभीर हालत में चिकित्साधीन है।
21 नंबर रेलगेट बाजार से डॉन पूजा का फूल खरीद रहा था। तभी समाजविरोधियों ने पिछे से उस पर गोली चलाई। हमलावर कम उम्र के युवक है। घटनास्थल पर पहुंचे बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर अलोक रजौरिया ने बताया कि भाग रहे संदिग्धों की सीसीटीवी फुटेज मिला है। वे जल्द ही पकड़े जाएंगे। किसी व्यक्ति ने तीन तो किसी ने चार राउंड गोली की आवाज सुनने का दावा किया है। वहीं, घटनास्थल से पुलिस को कारतूस का एक खोल मिला है। मायापल्ली निवासी रविन दास जमीन की दलाली का काम करता है। हाल ही में बिल्डिंग मेटेरियल का व्यवसाय आरंभ किया है। पार्षद प्रदीप बसु ने दावा किया कि रविन दास उनके पार्टी का कार्यकर्ता है। हमला का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। वैसे दावा है कि व्यवसाईक रंजिश में शूट आउट हुई है। बैरकपुर जिला भाजपा सांगठनिक के अध्यक्ष संदीप बनर्जी ने आरोप लगाया कि डॉन इलाके का कुख्यात है। उसके खिलाफ कई आभियोग है। तृणमूल के आपसी कलह के वजह से घटना घटी है। साथ ही उनका आरोप है कि पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने में विफल सावित हुई है।