यात्री के वेश में उबर टैक्सी में सवार हुई बदमाशों ने नशीली ड्रिंक पिलाकर ड्राइवर को लूट लिया। लूटेरों की संख्या दो थी। उनमें से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को उसे बैरकपुर कोर्ट में पेश किया।

पुलिस के अनुसार 18 जुलाई की रात दो व्यक्ति दमदम कैंटोनमेंट से भाड़ा के उबर में सवार हुए। उस वाहन से मध्यमग्राम बारासात हरिदेवपुर गए। लंबी यात्रा में बातचीत के माध्यम से दोनों ने ड्राइवर से दोस्ती गांठ ली।  रास्ते में उसे पीने के लिए कोल्ड ड्रिंक दिए। जिसे पीने के थोड़ी देर बार बेहोश हो गया। होश आने पर खुद को निमता थाना के बनिक मोड़ इलाका में अपनी गाड़ी में पाया। उसकी जेब में पड़ी पर्स व मोबाइल गायब थी। घटना के दो दिन बाद ड्राइवर ने निमता थाना में एफआईआर दर्ज कराया। जांच में उतरी पुलिस बुधवार की रात दमदम थाना अंचल के एआरबीसी रोड निवासी पुष्पक राय को गिरफ्तार की। पूछताछ में वह अपना अपराध कबूला है।