जगदल एलांयस जूट मिल के श्रमिक विवेक कुमार राजभर की कार्यरत अवस्था में मौत हो गई। आरोप है कि मिल में एंबुलेंस नहीं होने के कारण अस्पताल ले जाने में बिलंब हुई। मिल के डिस्पेंशरी में इलाज का समुचित प्रबंध नहीं था। फलस्वरुप चिकित्सा के अभाव में श्रमिक की जान गई। फिर प्रबंधन के खिलाफ श्रमिकों का गुस्सा फूट पड़ा। मृतक के परिजनों को 11 लाख रुपया मुआवजा एवं एक सदस्य को नौकरी देने की मांग पर श्रमिकों ने हंगामा मचाए। बैरकपुर-दमदम जिला आईएनटीटीयूसी के अध्यक्ष तथा जगदल विधायक सोमनाथ श्याम ने बताया कि मृत श्रमिक का चचेरा भाई परमेश्वर राजभर पांच लाख मुआवजा की मांग किया था। मिल प्रबंधन तत्काल 2 लाख की घोषणा की है।