मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूरे प्रदेश में खेल दिवस आयोजन का निर्देश दी है। उस मुताबिक बीजपुर विधायक सुबोध अधिकारी और उनके विधानसभा की दोनों पौरसभा ने इंटर स्कूल नाक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट की व्यवस्था की है। हालीशहर और कांचरापाड़ा दोनों ही पौरसभा अंचल में चेयरमैन कमल अधिकारी एवं पार्षदों ने फुटबॉल किक कर टूर्नामेंट का आगाज किए। गुलाब का फूल एवं उपहार देकर कांचरापाड़ा के चेयरमैन ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस मौका पर हालीशहर के चेयरमैन शुभंकर घोष, राज्य टीएमसीपी के अध्यक्ष त्रिनांकूर भट्टाचार्य, सीआईसी जिआउल हक, दिलीप घोष, उत्पल दासगुप्ता एवं अन्य पार्षद उपस्थित रहे।