जादवपुर विश्व विद्यालय के मृत छात्र स्वप्नदीप कुंडू की माता स्वप्ना कुंडू, पिता राम प्रसाद कुंडू मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात कर न्याय की मांग किए। उनके संग बगुला स्कूल एलुमिनाई एसोसियेशन के महासचिव सौमित्र घोष एवं मृत छात्र के मामा अरुप कुंडू भी थें। मुख्यमंत्री उन्हें न्याय दिलवाने का भरोसा दी। जिससे माता पिता संतुष्ट दिखें। नदिया जिला के बगुला के निवासी स्वप्नदीप के घर से पास बगुला ग्रामीण अस्पताल है। जिसका नामकरण स्वप्नदीप के नाम से करने तथा वहां उसकी एक मुर्ती लगाने का आश्वासन भी मिला है।