शिक्षा के विकास के क्षेत्र में निरंतर काम कर रही कांकीनाड़ा ज्योति फाउंडेशन ने शिक्षक दिवस के अवसर पर भाटपाड़ा के शिक्षकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। ज्योति फाउंडेशन के संस्थापक प्रियांगु पांडे ने बताया कि अंधकारमय समाज को प्रकाशमय बनाने और शिक्षा का मार्ग प्रसस्थ करने के लिए शिक्षकों का आशीर्वाद निरंतर मिलता रहे। यही कामना है।