बैरकपुर-दमदम जिला तृणमूल हिन्दी प्रकोष्ठ ने भाटपाड़ा के प्रेमचंद शतवार्षिकी भवन में हिन्दी दिवस उत्सव मनाया। कार्यक्रम में हिन्दी भाषी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। बैरकपुर-दमदम जिला तृणमूल के अध्यक्ष तापस राय ने हिन्दी के महत्व को बताते हुए कहा कि विविधताओं के बीच हिन्दी भाषा महामिलन का कारण है। वहीं सांसद अर्जुन सिंह ने सलाह दिया कि हिन्दी और हिन्दीभाषियों के कल्याण के लिए उनका काम करना पड़ेगा। उनकी शिकायते सुन समाधान निकालने की जरुरत है। तभी जाकर उनका सहीं मायने में विकास होगा।