श्यामनगर एक्साइड फैक्ट्री में पुलिस ने परमानेंट मजदूर मोर्चा का कार्यालय बंदकर ताला लगा दी। पुलिस की इस -कार्रवाई से आक्रोशित मजदूरों ने हंगामा मचाया। पुलिस के संग उनकी नोंकझोंक हुई। आरोप है कि कार्यालय में बैठे यूनियन के सदस्यों को पुलिस ने लाठी के बल पर बाहर की। तनाव को देखते हुए कारखाना गेट पर रैफ के जवान तैनात रहे। परमानेंट मजदूर मोर्चा के सचिव संजय सिंह ने आरोप लगाया कि पुलिस ने कानून तोड़ा है। मामला हाई कोर्ट में है। इसदिन की घटना का फुटेज कोर्ट में पेश करेंगे।