भारत बंगलादेश सीमा पर तस्करी रोकने के लिए बीएफएफ और भी सख़्त हुई है। बीएसएफ, दक्षिण बंगाल सीमांत के जन संपर्क अधिकारी ए के आर्य, डीआईजी ने बताया कि कुख्यात तस्कर गिरोह गरीब और भोले–भाले लोगों को मामूली रकम का लालच देकर अपने जाल में फंसा लेते हैं। गिरोह तस्करी के अपराध में प्रत्यक्ष रूप से सामने नहीं आता। इसलिए वे गरीब लोगों को अपना निशाना बनाते हैं। अतः सीमा अंचल की जनता से आह्वान है कि उनकी जानकारी में अगर सोने की तस्करी से संबंधित कोई भी सूचना मिलती है। तो वे बीएसएफ की सीमा साथी हेल्प लाइन न. 14419 पर इसकी सूचना दे। इसके अलावा दक्षिण बंगाल सीमांत द्वारा जारी व्हाप्ट्स नंबर 9903472227 मैसेज कर सकते है। पुख्ता सूचना देने वाले को उचित इनाम दी जाएगी और उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
बता दें कि पिछले साल बीएसएफ के दक्षिण बंगाल सीमांत ने भारत–बांग्लादेश सीमा पर 114 किलो सोना जब्त किया था। इस साल, अभी तक दक्षिण बंगाल सीमांत 120 किलो सोना जब्त कर चुका है।