बैरकपुर के 15 नंबर रेल गेट से चिड़ियां मोड़ तक टोटो यातायात पुलिस ने बंद कर दिया है। उस रुट पर टोटो बंद करने के लिए पुलिस ने पहले ही नोटिस जारी की थी। बुधवार से निर्देश का उल्लंघन करने वाले टोटो के धरपकड़ आरंभ हुई। जिसे लेकर उत्तेजना फैल गई। पुलिस और ड्राइवरों में नोकझोक हुई। ड्राइवरों ने सड़क के किनारे खड़ा होकर कार्रवाई पर प्रतिवाद जताए। ट्रैफिक विभाग के उपायुक्त संदीप करार ने बताया कि काफी अध्ययन के बाद जाम की समस्या से निपटने के लिए टोटो बंद करने का निर्णय लिए है। टोटो चालकों को विकल्प रुट दिया गया है। मगर विकल्प रुट से न जाकर मुख्य सड़क पर टोटो चलाने की जिद्द पर अड़े है।