श्यामनगर की वाशिंदा महिला का आरोप है कि मदद करने का भरोसा देकर बासुदेवपुर थाना का एसआई संजीव सेन ने उसे हवस का शिकार बनाया। वह उस पर विश्वास करने लगी थी। मगर वह छल से पैसा व जेवर ऐठने के अलावा यौन शोषण करता रहा। एक दिन धोखा से आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। फिर वीडियों वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। 22 सितम्बर को उसके खिलाफ बासुदेवपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई। बैरकपुर कमिश्नरेट के एक बरिष्ठ अधिकारी के अनुसार उत्पीड़न की शिकायत की जांच की जा रही है। फिलहाल आरोपी एस आई को क्लोज किया गया है।