टीटागढ़ स्टेशन से सटा उर्दू मिडियम को-एड स्कूल शनिवार बम के धमका से दहल उठा, टीटागढ़ फ्री इंडिया हाई स्कूल के छत के उपर बम फटा है, जिसकी गूंज न केवल शहर बल्कि सियासत के गलियारे तक पहुंच गई।
सुचना पाकर बैरकपुर कमिश्नरेट के सीपी अलोक राजोरिया, डेपुटी कमिश्नर आशिष मोर्या, सांसद अर्जुन सिंह के अलावा राज्य के विरोधी दल के कई नेता एक एक कर घटनास्थल पर पहुंचे। बरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में टीटागढ़ थाना की पुलिस ने जांच शुरु किया है। डेपुटी कमिश्नर आशिष मोर्या ने कहा कि छत के उपर विस्फोट हुआ है, बम कहां से आया ? उसकी तहकिकात जारी है, अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
उच्च माध्यमिक स्कूल की भवन तीन मंजिला है, यहां पांच से बारहवीं कक्षा तक की पढ़ाई होती है। घटना के समय आठ सौ से एक हजार विद्यार्थी अपनी अपनी कक्षाओं में पढ़ रहे थें। वैसे 12 से 13 सौ विद्यार्थी यहां पढ़ते हैं। 25 साल से इस स्कूल में पढ़ा रहे सहायक शिक्षक खालीद तनवीर ने कहा कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था, बच्चों के साथ शिक्षक भी दहशत में है। छत पर जाने वाली सीढियों के रास्ते का गेट हमेशा बंद रहता है, इसलिए किसी विद्यार्थी के छत पर जाकर बम मारने की कोई संभावना नहीं है। कुछ इसी प्रकार का दावा स्कूल में पहुंचे टीटागढ़ नगरपालिका के उप प्रधान मुहम्मद जलील और स्कूल के दरवान ने किया, आरोप है कि किसी उंचे बिल्डिंग से बम मारा गया है।
बीजेपी सांसद लाकेट चटर्जी का आरोप है कि राज्य में बम बारुद का व्यवसाय पनपा है, जिसका परिणाम स्कूल में विस्फोट की घटना है। आरोप को नकारते हुए सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि टीटागढ़ में चारो तरफ सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, उसके माध्यम से सच्चाई सामने आएगी और अपराधी जल्द ही गिरफ्तार होंगे।