आपसी रंजिश के वजह से दोस्त ने अपने मुहल्ला के हमपेशा दोस्त को गोली मारकर मौत की निंद सुला दिया। मुर्सीदावाद जिला के वहरमपुर थानांतर्गत चुमड़ीगाछा अंचल में शनिवार साम सनसनीखेज हत्या की वारदात हुई। मृतक का नाम मइनूल शेख 28 है। उसके भाई का आरोप है कि अभियुक्त हसीबूर शेख गोली मारकर भाग निकला, बहरमपुर से करीब 20 किमी दूर बेलड़ांगा पहुंचा, फिर वहां से फोनकर पड़ोसियों को अपने अपराध की जानकारी दिया।
मइनूल शेख और हसीबूर शेख चुमड़ीगाछा अंचल के एक ही मुहल्ला के निवासी है, ड्राईवरी उनका पेशा है। आरोप है कि शनिवार साम हसीबूर शेख मोबाइल पर फोनकर दोस्त को अपने घर बुलाया, फोन पाकर उससे मुलाकात करने के लिए युवक अपने घर से निकला। बातचीत के दौरान अचानक गोली मारकर अभियुक्त भाग निकला। मामला प्रकाश में आने पर दोस्त के घर से लहुलूहान मइनूल को उठाकर घर वाले मुर्सीदाबाद मेडिकल कालेज ले गये, जहां जांच के बाद डाक्टरों ने मृत बताया। घटना के बाद से इलाके में तनाव व्याप्त है। पुलिस परस्थिति पर नजर बनाए हुए है। रविवार मेडिकल कालेज मौर्ग में शव का पोस्टमार्टम होगा। अभियुक्त हसीबूर शेख के खिलाफ बहरमपुर थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज हुई है। उस मुताबिक जांच शुरुकर पुलिस फरार अभियुक्त के तलाश में जुट गई है।