अलीगढ़ में व्यक्ति की हुई रहस्यमयी हत्या के गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है, हत्या के आरोप में मृतक बाबूद्दीन की पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में महिला अपना जुर्म कबूली है।

हुआ यह कि 14 सितम्बर को अलीगढ़ थाना क्षेत्र का निवासी बाबूद्दीन का खून से लथपथ शव उसके घर से बरामद हुआ, उसके बदन पर धारदार हथियार के कई निशान पाए गए। जांच में उतरी पुलिस अज्ञातों के खिलाफ शिकायत दर्जकर तहकिकात आरंभ की। जांच आगे बढ़ने पर पुलिस के शक के दायरे में पत्नी आ गई। हिरासत में लेकर सघन पूछताछ करने पर टूट गई। वह बताई कि शराब के नशा में पति उसे बेरहमी से पीटता था, उसके अत्याचार से तंग आ गई थी और उससे निजात पाने का मन बना ली। अपनी योजना के मुताबिक 14 सितम्बर की सुबह 4 बजे निंद में सोए पति का पैर रस्सियों से जकड़ दी, ताकि वार करने पर भागे नहीं, फिर धारदार हथियार से उस पर ताबड़तोड़ कई वार की, जिससे उसकी मौत हो गई। जांच को गुमराह करने के लिए पुलिस को अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाई। हांलाकि उसकी चालाकी काम नहीं आई। महिला के निशानदेही पर पुलिस ने मर्डर वेपन भी बरामद कर लिया है।