कांचरापाड़ा घटक रोड सोलर पल्ली क्लब की इस बार की थीम है “पद्मा नदी की रुप कथा”। जिसमें पद्मा नदी के मछुआरों के जीवन संघर्ष की कहानी दर्शाई जाएगी। पंडाल के भीतर मछुआरों की बस्ती जैसी छोटी छोटी झुग्गी रहेगी। बाहर के ब्राडली टैंक को पद्मा नदी का रुप दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वर्चुअली इस पूजा पंडाल का उद्घाटन करती है। इस बार भी वैसा होने की संभावना है। पूजा कमेटी के सचिव तरुण कुमार मंडल ने बताया कि विगत साल पूजा आयोजन में सोलर पल्ली उत्तर 24 परगना जिला में प्रथम हुई थी। इस बार भी उस रिकार्ड को बनाए रखने की कोशिश है। बीजपुर विधायक सुबोध अधिकारी और नगर पालिका चेयरमैन कमल अधिकारी के सहयोग के बिना इतनी बड़ी पूजा कर पाना संभव नहीं था।