।
जगदल थाना अंतर्गत श्यामनगर फीडर रोड पर बालू लदी मिनी मेटाडोर के धक्का से 22 साल की युवती सुप्रिया कुर्मी की मौत हो गई। कोलकाता के एक प्राइवेट फार्म में नौकरी करती थी। वहां जाने के लिए साइकिल से श्यामनगर स्टेशन जा रही थी। बेहोश युवती को भाटपाड़ा स्टेट जेरनल अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने मृत बताया। हादसा के बाद भाग रहे ड्राइवर को जनता ने गाड़ी समेत पकड़ लिया। विवेकानंदगढ़ की निवासी युवती का चचेरा भाई रतन कुर्मी ने बताया कि सुप्रिया की शादी तय हो चुकी थी।