इजराइल पर हमास के हमला के बाद इजराइल और फिलिस्तीन में युद्ध छिड़ गया है। दोनों तरफ से मिसाइल दागी जा रही है। जिससे हजारों निर्दोष नागरिकों की मौत हुई है। बनगांव का छात्र सात्तिक कुंडू इजराइल में पोस्ट डाक्टरेट की पढ़ाई करने गया था। युद्ध के वजह से इजराइल से भारत के लिए सीधी उड़ान रद्द है। इसलिए वहां फंस गया है। उसकी मां बुला कुंडू ने बताया कि फोन पर बेटा संपर्क में है। घर लौटने के लिए किसी तरह से हवाइ अड्डा पहुंचा है। मगर जबतक घर नहीं आ जाता उन्हें चैन नहीं है।