बाजार से दवा खरीद कर घर लौट रहे बुजुर्ग को अभिमंत्रित जल से मर्ज ठीक करने का झांसा देकर ठग उनकी सोने की अंगूठी ले उड़ा। बनगांव थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी मोड़ अंचल में दिनदहाड़े ठगी की घटना घटी। बाइक सवार ठग ने बुजुर्ग बानेश्वर माइती को रास्ते में रोका। खुद को उनके बेटा का दोस्त बताया। फिर कहा कि उसके पास अभिमंत्रित जल है। उसमें सोने की अंगूठी डालने से काम शुरु कर देगी। उस जल को पीने से सांस की बीमारी ठीक हो जाएगी। झांसा में आकर बुजुर्ग हाथ में पहनी अंगूठी निकाल कर दे दिए। युवक उसे पानी भरे बोतल में डाला। फिर बोतल समेत बाइक से उड़ गया। बुजुर्ग अपने बेटा उत्तम माइती के संग बनगांव थाना पहुंच कर अज्ञात ठग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए है।