मुहल्ला के दुकान पर चाय पी रहे 55 साल के व्यवसाई शम्भूनाथ मिश्रा को बदमाशों ने गोली से उड़ा दिया। आसनसोल के कुल्टी थाना अंतर्गत चीनाकुड़ी के तीन नंबर इलाका में दिन दहाड़े हत्या हुई। गंभीर हालत में आसनसोल जिला अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने व्यवसाई को मृत घोषित कर दिया। शम्भूनाथ ठेकेदारी के अलावा ब्याज पर उधार देने का काम भी करते थें। लोगों का कहना है कि इस प्रकार के व्यवसाय में दुश्मनी अधिक होती है। उनकी पत्नी नीलम मिश्रा ने बताया कि पति बाहर व घर के काम में फर्क रखते थें। पूछने पर कुछ भी नहीं बताते थें। मृत व्यक्ति का साला अरविंद तिवारी ने बताया कि हमलावर पिछे से गोली चलाए है। सिर व पीठ में गोली लगी है।