बिहार राज्य के बक्सर रघुनाथपुर में बीती रात भयंकर ट्रेन हादसा हुआ। रात 10 बजे नार्थ इस्ट एक्सप्रेस ट्रेन की 21 डब्बें रेल पटरी से उतर गई है।  हादसे में चार यात्रियों की मौत और 100 यात्रियों के घायल होने की सूचना है। खबर पाकर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू आपरेशन चलाया। ट्रेन दिल्ली के आनंदबिहार से कामाख्या जा रही थी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर मृतक के परिजनों के प्रति संवेदन व्यक्त किए है। साथ ही रेस्क्यू आपरेशन समाप्त होने और दुर्घटना की जांच किए जाने की जानकारी दिए है।