आसनसोल के कुल्टी थाना क्षेत्र में व्यवसाई शम्भूनाथ मिश्र की हत्या के बाद पुलिस अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। नाकाबंदी कर शहर से बाहर जाने वाली वाहनों की तलाशी लेने का काम शुरु की है। बाइक सवारों का हेलमेट खुलवाकर चेहरा देखा गया। संदेह होने पर पूछताछ की गई व कागजात देखा गया। पुलिस ने मौक़ा-ऐ-वारदात से नमूना संग्रह किया। फिर उस जगह को पानी से धो दी। जिस पर सवाल उठा है कि मौक़ा-ऐ-वारदात धोने के बाद फोरेंसिक टीम वहां क्या जांच करेगी ? आसनसोल के डीसीपी अभिषेक मोदी ने कहा कि हमलावरों की संख्या दो थी। मौक़ा-ऐ-वारदात का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिला है। जिसकी जांच चल रही है। हांलाकि पुलिस की सारी कार्रवाई का अभी तक कोई नतीजा सामने नहीं आया है।